कौशाम्बी : जनपद में मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में होली खेलने के दौरान दो गुटों में जमकर विवाद होने का मामला सामने आया है, विवाद के बीच एक युवक को गोली मार दी गई है जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों द्वारा इलाहाबाद रेफर कर दिया गया है गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है, मिली जानकारी के मुताबिक मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहाई गांव में बुधवार के दिन होली खेल रहे विजय तिवारी नाम के एक युवक को गोली मार दिया गया है जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को ग्रामीण सिराथू सीएचसी ले गए जहा से प्राथमिक इलाज के बाद उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है घटना की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल गांव में तैनात कर दी गई है ।घटना क्रम के मुताबिक मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के राम सहाईपुर गांव के विजय तिवारी बुधवार के दिन होली खेल रहे थे, तभी गांव के किसी युवक ने उसे गोली मार दी, गोली लगने से घायल विजय को परिजन और ग्रामीण सिराथू सीएचसी ले गए जहा हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है गांव में बवाल होने की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है घटना की सूचना पर एसपी सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हुए हैं ।
शुक्रवार, 10 मार्च 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / होली खेलने के विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात
कौशांबी / होली खेलने के विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments