● आकांक्षा अध्यक्ष ने किया कन्या पूजन, बोली, मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति
लखीमपुर खीरी 26 मार्च। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फूलबेहड़ में नवरात्र के पंचमी तिथि पर कन्या भोज का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय में उपस्थित 96 बालिकाओं को जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कन्या भोज कराया। उक्त अवसर पर बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
कन्या भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम की धर्मपत्नी, जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है। मातृ शक्ति के प्रति सर्वोच्च सम्मान व्यक्त करने के लिए इन आयोजनों के साथ जुड़ना चाहिए। शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि हमें सिखाता है कि नारी का सम्मान हमारी परम्परा, संस्कृति एवं हमारे मूल्यों का हिस्सा है, इन मूल्यों को जीवंत बनाए रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है। जय माता दी।
बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय ने कहा कि बेटी सचमुच में देवियां हैं, बेटी है तभी सृष्टि है, इसलिए परंपरा से बेटियों को देवी का दर्जा दिया गया है। इसलिए बेटी सुखी रहें, ये हम सब की जिम्मेदारी है। बेटियां घर आईं तो लगा खुशियां आ गईं। बहन, बेटियां खुश होंगी, तो देश, प्रदेश और जिला धन्य होगा। यही सृष्टि का आधार हैं। इनका सम्मान करें, आदर दें, यही मां जगदम्बे के प्रति सच्ची आस्था और श्रद्धा होगी।
बताते चले कि बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडेय के तत्वावधान मे फूलबेहड ब्लॉक' में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कन्याभोज का भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि आकांक्षा अध्यक्ष अल्पना सिंह ने समिति की अन्य महिला साथियों रश्मि, प्रतिमा, नमिता के साथ सभी नामांकित कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें स्वादिष्ट, लजीज भोजन, फल, मिष्ठान आदि परोसा। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कस्तूरबा विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments