Breaking

मंगलवार, 14 मार्च 2023

शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की तैयारी बसपा से निष्कासन का खतरा

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के पूरे परिवार पर कार्रवाई जारी है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित होने के बाद अब इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी है। वहीं अतीक के बेटे असद पर पहले से ढाई लाख रुपये का इनाम है। फरार मां-बेटे की तलाश में कई टीमें लगी हैं। शाइस्ता की दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद वहां पर छापामारी की जा रही है।उमेश पाल की हत्या के एक पखवाड़े बाद पुलिस ने अतीक की बेगम शाइस्ता को वांछित किया। अतीक अहमद के साथ किसी सनसनीखेज वारदात में पहली बार शाइस्ता परवीन को नामजद किया गया है। पुलिस ने उस पर पहली बार इनाम घोषित किया है। शाइस्ता पर उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है।पुलिस रिकॉर्ड में शाइस्ता के खिलाफ चार केस दर्ज हैं। इनमें तीन केस कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ था। अभी तक पुलिस ने किसी मामले में शाइस्ता को गिरफ्तार नहीं किया है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को बहुजन समाज पार्टी बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है। इसको लेकर हलचलें तेज हैं। शाइस्ता को पार्टी प्रमुख मायावती से मिलाने और सदस्यता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले एक बड़े नेता इस कोशिश में हैं कि यथास्थिति रहे लेकिन पार्टी इसमें नफा-नुकसान देख रही है। संभावना जताई जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में शाइस्ता परवीन पर कोई बड़ा निर्णय ले लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments