Breaking

मंगलवार, 28 मार्च 2023

बांकेगंज / पशु आरोग्य मेले में हुआ 466 मवेशियों का उपचार, किया गया पशुपालकों को जागरूक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का किया गया आयोजन
● पशुओं के रखरखाव के संबंध में जानकारी दिए जाने के साथ ही 466 पशुओं का किया गया उपचार
 
बांकेगंज खीरी। पशुओं को निरोग रखने और पशुपालकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को विकासखंड बांकेगंज की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 10 के अर्जुनपुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मौजूद पशु चिकित्साधिकारियों ने लोगों को पशुओं के रखरखाव के संबंध में जानकारी देने के साथ ही 466 पशुओं का इलाज किया गया।
     पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य चिकित्सा शिविर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोमदेव चौहान के निर्देशन में लगाया गया। 
 ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी ने गायों का पूजन कर शिविर की शुरुआत कराई। उन्हीं से फीता भी कटवाया गया। बांकेगंज के पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश चंद ने पशुओं में होने वाले प्रजनन और उनकी नस्लों लेकर पशुपालकों को जानकारी दी। बिजुआ के पशु चिकित्साधिकारी डॉ संजय स्वरूप गुप्ता ने पशुओं के रखरखाव और उनमें होने वाली गलाघोंटू , खुरपका, मुंहपका समेत कई बीमारियों के बाबत बताते हुए उनका उपचार भी बताया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए दो दिन पूर्व से ही गाड़ी में हॉर्न बांधकर प्रचार प्रसार कराया गया जा रहा था। जिसके परिणाम स्वरूप बेलहिया,गंगापुर बांकेपुर तथा अन्य गांव के लोग भी अपने पशु लेकर उनका उपचार कराने शिविर में पहुंचे। छोटे बड़े सभी जानवरों को मिलाकर कुल 466 पशुओं का उपचार किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवाई दी गई।  शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी प्रमोद कुमार वर्मा वेटरनरी फार्मासिस्ट संत कुमार राण, सुभाष चंद्र, रामगोपाल, मातादीन सहित कई अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

◆ धर्मवीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments