प्रयागराज के धरना स्थल पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अहमद के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत की घटना के विरोध में पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन प्रयागराज स्थित धरना स्थल पर बुलडोजर आहुति यज्ञ कराया। यज्ञ में प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव ने कहा कि कानपुर देहात की घटना हिंदुस्तान की घटना है ना कि तालिबान की भाजपा तालिबान के नक्शे कदम पर चल रही है उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी भी घर को असंवैधानिक रूप से गिरा देंगे? मुख्यमंत्री बुलडोजर कहे जाने पर गर्व करते हैं उन्होंने कहा जब इस घटना ने तूल पकड़ा तो सरकार कह रही है कि प्रशासन इसकी जांच करेगा लेकिन हम कहते हैं कि झोपड़ी में आग लगाने वाले प्रशासनिक लोग थे सर्वेश ने कहा यह बुलडोजर किसी का सगा नहीं है और ना ही किसी वर्ग विशेष या धर्म विशेष के रूप में हमदर्दी रखता है उन्होंने कहा कि बुलडोजर सरकार के खिलाफ पार्टी संघर्ष करने के लिए तैयार हैं जिसकी शुरुआत हम रविवार को पत्थर गिरजाघर धरना स्थल से एक कृत्रिम में बुलडोजर को जलाकर बुलडोजर आहुति यज्ञ की शुरुआत कर रही है। सर्वेश यादव ने मांगी परिवार को एक नौकरी दो करोड़ रुपए की राशि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में घटना की जांच होनी चाहिए।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अल्ताफ अहमद ने कहा भारत के अंदर एक क्रूर शासक आया था चंगेज खान जो कि अपने आप को सबसे बड़ा आदमी समझता था भगवान समझता था जनता के ऊपर हमेशा जुल्म करता था लोगों ने उसको नकार दिया और दुनिया से खत्म हो गया। हमारे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी इसी तरह के तानाशाह है जो कि आए दिन बुलडोजर चलवाते रहते हैं कभी गरीबो के ऊपर तो कभी किसानों के उपर इसी तरह इनकी तानाशाह प्रशासन कानपुर देहात में गरीब परिवार शिव मंदिर और उसका मकान तोड़ के उसको बे घर कर दिया फिर उसकी झोपड़ी को तोड़कर एक महिला एक बच्ची को जलाकर मार दिया तो यह आतंकी बुलडोजर की तानाशाही उत्तर प्रदेश के अंदर नहीं चलेगी बाबाजी की तानाशाही प्रदेश की जनता 2024 में दिखा देगी और उत्तर प्रदेश मैं यह तानाशाही नहीं चलेगी.
सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
प्रयागराज / कानपुर देहात कांड के विरोध में आप ने किया "बुलडोजर आहुति यज्ञ"

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments