लखनऊ के होटल ताज में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे अयोध्या के संत राजू दास और सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच बुधवार की शाम को हाथापाई और मारपीट हो गई। दोनों के बीच मारपीट का 8 सेकंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। राजू दास ने कहा कि वह भी एफआईआर कराएंगे।गौरतलब है कि श्री रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ संत महात्माओं की तरफ से तीखी टिप्पणियां की गई हैं। महंत राजू दास ने भी संस्कार मौर्य के खिलाफ तीखी बयानबाजी की थी। बुधवार की शाम दोनों होटल ताज में मिले तो कहासुनी भी हो गई। बताते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य राजू दास को पीछे से कपड़ा पकड़कर खींचा। इस दौरान उनके समर्थकों ने भी धक्का-मुक्की की। महंत राजू दास के साथ मौजूद संतो ने दौड़कर बीच-बचाव किया। इस दौरान दोनों में हाथापाई और मारपीट हुई।स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह कार्यक्रम से निकल रहे थे, उसी दौरान महंत राजू दास और संत परमहंस दास अपने साथियों के साथ तलवार और फरसे से उन पर हमला कर दिया। मौर्य ने लिखा है कि इन लोगों ने मुझे मारने के लिए पहले ही ₹2100000 का इनाम घोषित कर रखा है। कार्यक्रम में बुलाने को लेकर भी उन्होंने टीवी चैनल पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।उधर, महंत राजूदास का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा किस्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज कराऊंगा। स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने मुझे पीटा है। हम 3-4 लोग थे स्वामी के साथ 50 लोग थे। स्वामी प्रसाद ने अपने समर्थकों को मेरी तरफ ललकारा और कहा मारो इसे यही राजूदास है। मेरे पास कोई भाला या तलवार नहीं है।
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023
Home
/
प्रादेशिक
/
होटल ताज में महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच मारपीट, पुलिस तक पहुंची बात
होटल ताज में महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच मारपीट, पुलिस तक पहुंची बात
Tags
# प्रादेशिक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रादेशिक
Tags:
प्रादेशिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments