नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 41 में चल रहे देह व्यापार के अनैतिक धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से होटल के मैनेजर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 7 महिलाओं को रेस्क्यू किया है। होटल से सेक्सवर्धक दवाइयां व आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। गरम गोश्त के इस धंधे का सरगना और उसकी पत्नी की पुलिस तलाश कर रही है।
एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि बीती रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर 41 के जे ब्लॉक में चल रहे प्रीमियम ओयो होटल में देह व्यापार का धंधा हो रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने थाना सेक्टर 39 प्रभारी अजय चाहर व पुलिस बल के साथ उक्त होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल के एक कमरे से 7 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।पुलिस ने मौके से होटल के मैनेजर गजेंद्र कुमार पुत्र कुंवर पाल, कर्मचारी प्रवीण पुत्र रणधीर सिंह, धर्मेंद्र पुत्र भुवनेश्वर सिंह व एक ग्राहक आलोक पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बरौला को गिरफ्तार कर लिया। ओयो होटल की तलाशी लेने पर यहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। एसीपी ने बताया कि दिल्ली निवासी साहिल ने करीब एक माह पूर्व इस ओयो होटल को 40 हजार रूपये प्रतिमाह किराये पर लिया था। साहिल व गजेंद्र इस होटल में अनैतिक रूप से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे।होटल आने वाले ग्राहकों को ऑन डिमांड पर महिलाएं उपलब्ध कराई जाती थी। पकड़े गए आरोपियो ने बताया कि वह होटल आने वाले ग्राहकों को मोबाइल फोन में महिलाओं की फोटो दिखाते थे। ग्राहक द्वारा महिला पसंद करने पर उसी महिला को बुलाया जाता था। ग्राहकों से आने वाले पैसों को साहिल अपनी पत्नी शिवानी के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करवाता था
एसीपी ने बताया कि फरार साहिल व उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। बता दें कि शहर में एक दो नहीं बल्कि हजारों की संख्या में अवैध रूप से ओयो होटल संचालित हो रहे हैं। अधिकतर होटलों में बकायदा देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments