प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक किसान के कच्चे मकान में सेंधमारी कर दी। दीवार तोड़कर अंदर घुसे चोर एक लोहे का बॉक्स उठा ले गए। बस्ती से कुछ दूरी पर ले जाकर बॉक्स का ताला तोड़ दिया। उसमें रखे 27000 रुपए नकद और तकरीबन एक से डेढ़ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात कपड़े व अन्य सामान उठा ले गए। सुबह पता चलने पर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।करछना थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र यशोदा नंदन खेती किसानी करके पत्नी बच्चों और मां-बाप का भरण पोषण करता है। राजेश के अनुसार 25 फरवरी की रात में वह परिवार के साथ अपने घर के पक्के वाले हिस्से में सोया था। कच्चे मकान के पीछे की दीवाल में सेंधमारी कर के घुसे चोर कमरे में रखा लोहे का बाक्स उठा ले गए। हैरानी की बात यह है कि किसी को इसकी कानों कान खबर नहीं लगी। सुबह जब लोग जगे तो सेंधमारी का पता चला। घर से 200 मीटर की दूरी पर टूटा हुआ बक्सा पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को खबर दी गई। पुलिस पहुंची और छानबीन करके वापस लौट गई। पीड़ित के अनुसार बक्से में 27000 नकद और सोने चांदी के जेवरात थे।इंस्पेक्टर करछना विश्वाजीत सिंह का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है। शिकायत दर्ज हो गई है। जांच की जा रही है।
सोमवार, 27 फ़रवरी 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज / मिट्टी की दीवार वाले घर मे नकदी और सोना रखकर खुद पक्के मकान में सोने वाले के यहां सेंधमारी
प्रयागराज / मिट्टी की दीवार वाले घर मे नकदी और सोना रखकर खुद पक्के मकान में सोने वाले के यहां सेंधमारी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments