प्रयागराज मे स्कूल मेंं फीस न जमा करने और होमवर्क न पूरा करने वाले 8 साल के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वीडियो में स्कूल का प्रबंधक योगेश गुप्ता कक्षा एक के छात्र को बेंच पर उल्टा करके बेंत से पीटते दिख रहा है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि मासूम कार्तिकेय को प्रबंधक बेंच पर उल्टा लिटाकर बेंत से मारता है। बगल में खड़ी महिला टीचर यह सब देखकर मुस्कुरा रही है और बच्चा दर्द से कराह रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने पर मेजा पुलिस ने पिता की तहरीर पर मां गंगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक योगेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। इससे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।प्रबंधक ने परिजनों से कहा कि बच्चों को घर में बैठा कर रखो, कल से स्कूल मत भेजना। आप बच्चों की फीस देंगे नहीं। इसके बाद परिजनों ने कहा कि एडवांस फीस थोड़ी ना हम देंगे।फीस नहीं देंगे, तो क्या बच्चों को मारेंगे। इस पर मैनेजर ने कहा कि आपको फीस न देना पड़े, इसलिए आप यह आरोप लगा रहे हैं कि हमने बच्चों को मारा है।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
प्रयागराज / छात्र को बेंत से मारने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments