उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने संगठन संविधान की अवहेलना के आरोप में लखनऊ मंडल अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित को बर्खास्त कर दिया है।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने निलंबन पत्र जारी करते हुए लिखा कि : 👇
"उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मण्डल शाखा लखनऊ के अध्यक्ष श्री अपूर्व दीक्षित लगातार संगठन संविधान की अवहेलना करते आ रहे हैं।तथा मण्डल में संगठन संविधान के अनुसार न चलाकर अपनी सुविधा केअनुसार चलाने की लगातार अनाधिकार चेष्टा कर रहे है।उनके द्वारा लगातार प्रांतीय निर्देशों की अवहेलना करना,शीर्ष नेतृत्व के प्रति सार्वजनिक स्थानों पर अपमान जनक शब्दों का प्रयोग करना,शीर्ष नेतृत्व के आदेशों/निर्देशों का पालन न करना,वाद विवाद करना,अनुशासनहीनता करना,संगठन संविधान का पालन न करते हुए सेवानिवृत हुए अध्यक्षों को जिले के अध्यक्ष पदों पर आसीन रखना,तथा ब्लाकों के चुनावों का बहाना लेकर सेवानिवृत पूर्व अध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ाना।वर्ष 2006 से अब तक मण्डलीय कोष का आय व्यय विवरण प्रदेश नेतृत्व को न देना।अनाधिकृत रूप से मण्डल की बैठक करना।
श्री अपूर्व दीक्षित अध्यक्ष लखनऊ मण्डल पर उक्त आरोप निर्धारित करते हुए श्री अपूर्व दीक्षित मण्ड़ल अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मण्डल लखनऊ को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाता है। मण्डल निर्वाचन सम्पन्न होने तक श्री धर्मेन्द्र सिंह मण्डल उपाध्यक्ष मण्डल लखनऊ को मण्डल अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन करने के आदेश दिए जाते हैं।"
प्रदेश अध्यक्ष ने इस पत्र की प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही एवं सूचनार्थ निम्नलिखित लोगो को प्रेषित की है :
1-मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मण्डल लखनऊ को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि वह मण्डल के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान अपूर्व दीक्षित के स्थान पर मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह व मण्डल महामंत्री विनोद मिश्रा के सहयोग से करने का कष्ट करें।
2-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ, हरदोई,रायबरेली,लखीमपुर,सीतापुर, उन्नाव को सूचनार्थ प्रेषित।
3-श्री धर्मेन्द्र सिंह मण्डल अध्यक्ष लखनऊ, श्री विनोद मिश्र मण्डल महामंत्री लखनऊ मण्डल को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि आप लोग तत्काल मण्डल निर्वाचन सम्पन्न कराएं।
4-श्री अपूर्व दीक्षित निवर्तमान अध्यक्ष मण्डल लखनऊ को सूचनार्थ प्रेषित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments