Breaking

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ६३

              लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
                दैनिक जनजागरण न्यूज

● एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा लगातार लोगों को रक्तदान महादान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा आबकारी इंस्पेक्टर निघासन मनोज कुमार यादव को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद उनके द्वारा मंगलवार को रक्तदान किया गया है। लैब टेक्नीशियन संदीप की देखरेख में ब्लड निकाला गया।

दैनिक जनजागरण न्यूज: ● पुलवामा शहीदों की तृतीय बरसी पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर ने जीआईसी मैदान पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया एवं शहर के मुख्य मार्गों पर शांति मार्च निकालकर सरकार से अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।इसका नेतृत्व जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने किया। संचालन डॉ कमल किशोर मौर्य एवं राजेश पांडे ने किया।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कॅरियर सेन्टर राजापुर लखीमपुर-खीरी द्वारा शासन के निर्देशानुसार 16 फरवरी को ब्लॉक फूलबेहड़ परिसर लखीमपुर खीरी में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र की कई कम्पनियों प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त रोजगार मेले में सभी शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों का विवरण सेवायोजन एवं एन०सी०एस० पोर्टल पर उपलब्ध है, आप सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार मेला आई0डी0 7238 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

             ◆ एक्शन में खीरी पुलिस
● दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना संपूर्णानगर पुलिस द्वारा, तस्करी के माल सहित शातिर तस्कर अभियुक्त शम्भू पुत्र भृगुनाथ को गिरफ्तार किया गया।
● दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना मितौली पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त हंसराम पुत्र रामदत्त को गिरफ्तार किया गया।
● दैनिक जनजागरण न्यूज: ● पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना गोला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव तथा नियमानुसार माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना मितौली पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त पप्पु पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार किया गया।
● थाना नीमगांव पुलिस द्वारा, महिला संबधी अपराध में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● दैनिक जनजागरण न्यूज: ● थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का किया गया अनावरण, चोरी के माल व नगदी सहित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● पलिया के मुहल्ला माहिगिरान मे जमीनी विवाद के चलते हत्या व एक अन्य घायल। 10 फिट जमीनी विवाद में  चाचा इब्राहिम ने 17 वर्षीय भतीजे इरफान को उतारा मौत के घाट, कोतवाली पहुँच आत्मसमर्पण करने की सूचना..।

◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● लखीमपुर- तिकुनिया हिंसा के मुकदमे में आठ आरोपितों को अंतरिम जमानत पर रिहाई के आदेश,हाइकोर्ट ने सुनवाई के बाद दिए आदेश।

◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● सदर कोतवाली पुलिस ने तीन जुआरियों को किया गिरफ्तार,वहीं 17800 रुपए भी किए बरामद। सदर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया की महेवागंज चौकी क्षेत्र से हुई है तीनों जुआरियों की गिरफ्तारी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments