एल एन सिंह, कौशांबी। प्रधानमंत्री आवास योजना कमीशन खोरी की भेट चढ़ गई है अपात्रों की आवास सरलता से स्वीकृत हो जाते हैं उन्हें सरकारी खजाने से आवास बनाने के लिए रकम मिल जाती है और अपात्रों के आवास बनकर तैयार भी हो जाते हैं लेकिन गरीब कमजोर मजलूम और योजना के पात्र लोग एक आदद पीएम आवास पाने के लिए ग्राम पंचायत खंड विकास अधिकारी कार्यालय से लेकर विकास भवन तक का चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उसके बाद भी योजना के पात्रों को आवास नहीं मिल पाता है पूरे जिले में आवास योजना में धांधली के बाद भी जांच करा कर दोषियों को दंडित करने का प्रयास अभी तक नहीं हो सका है सवाल उठता है कि बीते 8 वर्षों से पीएम आवास योजना संचालित हो रही है सरकार ने भी कहा था कि दूसरे पंचवर्षीय कार्यकाल में प्रत्येक व्यक्ति को पक्का मकान मिल जाएगा लेकिन योजना में लगे अधिकारियों की लापरवाही कमीशन खोरी के चलते गरीब पात्रों को आवास नहीं मिल सका है तमाम परिवार आवास योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर शिकायती पत्र लेकर पहुंच रहे हैं जांच के बाद भी उन्हें आवास नहीं मिल पा रहे हैं आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम आवास योजना का सपना कैसे साकार होगा.इसी तरह का एक मामला नेवादा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरियावां में देखने को मिला है झोपड़ी नुमा खंडहर कच्चे घर में 3 बच्चों के साथ अनीता देवी पत्नी बृजेन्द्र जीवन यापन कर रही है बार-बार शिकायती पत्र देने के बाद भी अनीता देवी को पीएम आवास नहीं मिल सका है अब अनीता देवी आवास योजना में कहां से अपात्र है इसका जवाब भी किसी अधिकारी के पास नहीं है लेकिन उसके बाद भी अनीता देवी को पीएम आवास नहीं दिया गया है गरीब अनीता देवी सहित सैकड़ो गरीबों को पीएम आवास ना दिए जाने के चलते योजना में भ्रष्टाचार की कलाई खुल रही है जिसकी जांच कराए जाने की मांग लोगों ने की है।
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023
आखिर कैसे साकार होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम आवास योजना का सपना

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments