Breaking

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पर फर्जी मुकदमे के खिलाफ कांग्रेसियों ने बोला हल्ला

प्रयागराज सरकार के आदेश पर बनारस के डीएम ने कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय की खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेसी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान डायवर्जन मामले में पूर्व मंत्री अजय राय पर दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट प्राधिकरण को निशाने पर लिया। कहा अंतिम समय में राहुल गांधी के विमान को उतरने की अनुमति नहीं देने से उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा। कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक ने भाजपा के इशारे पर फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेसी मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं।कहा कि हम सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि न झुके हैं न झुकेंगे। दमदारी के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments