उत्तर प्रदेश। फिरोजाबाद में तीन साल की बच्ची के साथ उसकी टीचर ने बुरी तरह मारपीट की. आरोप है कि टीचर ने बच्ची के बाल पकड़कर पीटा, इससे उसके सिर के बाल उखड़ गए. पूरी घटना की जानकारी माता-पिता को लगी. बच्ची के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.शिकोहाबाद थाना इलाके के बोझिया गांव निवासी 3 साल की बच्ची बीआर अंबेडकर पब्लिक स्कूल में पढ़ती है. गुरुवार को स्कूल के समय बच्ची ने कपड़ों में ही टॉयलेट कर दिया था. जब स्कूल टीचर ने देखा तो नाराज हो गई और उसने बच्ची की पिटाई कर दी.टीचर ने बच्ची के बालों को पकड़कर पीटा तो उसके सिर के बालों का गुच्छा उखड़कर हाथ में आ गया. इसके बाद बच्ची ने घर जाकर पूरी बात अपने माता-पिता को बताई. मासूम की हालत देखकर परिजन गुस्से में आ गए. बच्ची के माता-पिता ने पहले स्कूल जाकर मामले की शिकायत की. इसके बाद शिकोहाबाद के सीओ देवेंद्र सिंह से मिले और तहरीर दी. बच्ची के चाचा ने कहा कि बच्ची ने कपड़ों में टॉयलेट कर दी थी. इस बात से उसकी टीचर इतनी नाराज हो गई कि बाल पकड़कर बच्ची को मारा, यहां तक कि उसके बाल भी उखड़ गए. अब इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. सीओ देवेंद्र सिंह का कहना है कि बच्ची के परिजन आकर मिले थे. उन्होंने थाने में तहरीर दी है. जांच के आदेश दिए हैं.
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
फिरोजाबाद / टॉयलेट करने पर नाराज हुई टीचर, बाल पकड़कर छात्रा को पीटा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments