Breaking

शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पुण्य की डुबकी

प्रयागराज।महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए संगम तट पहुंचे।  माघ मेले के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि सुबह 10 बजे तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए आ चुके थे।स्नान के बाद संगम से जल भरकर लोग आसपास के शिवालय पहुंचे और भगवान का अभिषेक किया। मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान सहित सभी अफसर सुबह से डटे रहे। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही माघ मेले का औपचारिक समापन भी शनिवार को होगा। पांच जनवरी से संगम तट पर ड्यूटी देने पहुंचे सुरक्षा कर्मी भी अपने-अपने जिलों के लिए जाएंगे।मेलाधिकारी का कहना है कि शाम तक  आठ से 10 लाख श्रद्धालुओं के संगम में आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान है.यमुना के तट पर स्थापित मनकामेश्वर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्तों का हुजूम पहुंचा। कपाट खुलने के पहले से ही यहां श्रद्धालुओं की कतार लग गई।इस मनकामेश्वर मंदिर की सबसे खास मान्यता यह है कि यहां मांगी मुरादें पूरी होती हैं। वहीं शहर के तमाम शिवालयों मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। तक्षकेश्वर नाथ मंदिर, हाटकेश्वर नाथ मंदिर, पडिला महादेव, नैनी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर और तमाम शिव मंदिरों में भक्तों ने भगवान भोले बाबा को बेलपत्र, धतूर, दूध और जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूर्ण की। इस दौरान सभी शिव मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। देर शाम शहर के कई इलाकों से भगवान भोले बाबा की शिवबारात धूमधाम से निकाली जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments