लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
● हादसा : रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार जेसीबी ने बीजेपी नेता की बोलेरो गाड़ी को मारी टक्कर 5 लोग घायल। घटना बीती रात की।
● मौत : बीते दिन शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 16 वर्षीय छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, एकलव्य मॉडल पब्लिक स्कूल (सोनाहा) का बताया जा रहा छात्र, पुलिस आत्महत्या बताकर मामले सुलटाने की कोशिश में लगी, खीरी जिले के चंदनचौकी थाना क्षेत्र के सोनाहा गांव का मामला।
● गिरफ्तार : सदर कोतवाली पुलिस ने खपरैल बाजार से दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, बाजार में चैन, पर्स लूटने वाली महिला चोर गैंग को पुलिस ने पकड़ा, पकड़ी गई महिला गैंग के पास से सोने की चैन, पर्स, नगदी व एटीएम कार्ड बरामद, सदर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने दी जानकारी।
● हादसा : बैगास भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराया। पोल से टकराने पर ट्रांसफार्मर में लगी आग। बाद में ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी में जाकर पलट गया। हादसे में सरकारी पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त। वाहन में बैठा सिपाही बाल बाल बचा। दीवार गिरी।
● लापरवाही : आवास विकास कालोनी में लाखों की लागत से बने पार्क में नगर पालिका प्रशासन ने डलवा दिए ताले,,पार्क ओपनिंग के बाद कूड़े के ढेर में तब्दील हुआ पार्क,, जंग खा रहे पार्क में लगे बच्चो के झूले,,गार्ड और सफाई कर्मियों का कागजो पर निकल रहा वेतन नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही का मामला।
● हादसा : लखीमपुर - सीतापुर मुख्य मार्ग पर जिन्दबाबा मजार के पास डी सी एम व छोटा हाथी में हुई टक्कर तीन लोग हुए घायल।
● चोरी : मितौली- हौसला बुलंद चोरों ने शिवपुरी गांव के तीन घरों को बनाया निशाना, नकदी, जेवर व कीमती सामान पार कर ले गए चोर, पीड़ितों को सुबह घटना की जानकारी, दो घरों में घटना को अंजाम देने में कामयाब हुए चोर,
नीमगांव थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव का मामला।
● कार्यक्रम : पीएम फसल बीमा योजना के तहत पालिसी को बीमित किसान के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" पॉलिसी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
डीएम ने पीएमएफबीवाई के 46 लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी के प्रपत्र वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संयोजन, संचालन जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने किया।
● निरीक्षण : डीएम, एसपी ने पुलिस पिकेट ड्यूटी व आने-जाने वाले गेट पर बने सुरक्षा व्यवस्था जांच केंद्र की हकीकत देखी। डीएम-एसपी ने हवालात, कचहरी गेट, कक्षों आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा संबंधी जरूरी टिप्स दिए।
● समीक्षा बैठक : सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, खीरी सांसद अजय कुमार मिश्र "टेनी" ने केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित "रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम" के क्रियान्वयन की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन अधीक्षण अभियंता अशोक सुंदरम ने किया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि "रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम" केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत आने वाले समय में विद्युत वितरण के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे।
● थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मन्दिरो व अन्य भीड-भाड वाले स्थानो पर महिलाओ के साथ लूट व चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड करते हुए उक्त गैंग की 02 महिलाओ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की जंजीर, मोबाइल आदि बरामद किया।
● पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना उचौलिया परिसर में थानाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन किया गया।
● थाना भीरा पुलिस द्वारा, शातिर गोकश अपराधी रहमत पुत्र सिद्दीक के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, लगभग 07 लाख 56 हजार रूपये की संपत्ति की गई जब्त।
● पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना मैगलगंज, थाना पसगवां व थाना मोहम्मदी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
● थाना मितौली पुलिस द्वारा, 03 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● थाना भीरा पुलिस द्वारा,01 नफर जिला बदर अभियुक्त शौकत अली पुत्र साहबदीन को गिरफ्तार किया गया।
● थाना फरधान पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
● थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
● आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते स्कूल की फीस जमा करने में असमर्थ एक छात्र और एक छात्रा को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल लखीमपुर खीरी ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा से किया वंचित।आज बच्चों का पेपर था लेकिन स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने नही दिया....।
मैसेज वायरल होने के बाद शहर के कई सेवी व पत्रकारों ने विद्यालय से बाकी बचे पेपर दिलाने का आग्रह किया, बोले सामूहिक रूप से फीस देंगे।
सोशल मीडिया में प्रकाश में आने के बाद प्रकरण में हुए समझौते के तहत -कल दोनों बच्चे अपने पेपर देंगे। -स्कूल प्रशासन ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए आधी फीस माफ की...... -स्कूल प्रशासन का कहना है कि आज सुबह परीक्षा के पहले पिता को फोन किया गया था प्रवेश पत्र के लिये लेकिन ये लेने नही आये, -पिता का कहना है- जिन बच्चों का आज पेपर हो और उनको एक दिन पहले तक प्रवेश पत्र न मिला हो....उनकी मानसिक स्थिति क्या होगी...इस बात को भी समझना चाहिए.... जब वो इसी डिप्रेशन में पढ़ नही पाये, पेपर की तैयारी नही कर पाये तो कैसे आज दिन के दिन पेपर दे पाते...... -स्कूल प्रशासन ने आधी फीस माफ की और बच्चों के प्रवेश पत्र पिता को सौंपे.... -दोनों भाई बहन कल होने वाली हाई स्कूल की परीक्षा में बैठेंगे....शेष पेपर भी देंगे -आज का जो पेपर मिस हो गया है ....उसमे कम्पार्टमेंट लग जायेगी....।
पूरे प्रकरण में लखीमपुर वासियों की दरियादिली ने दिल जीत लिया। सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई क्षेत्रवासी निकल कर आगे आये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments