Breaking

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

आगामी त्योहारों के मद्देनजर खीरी जिले के सभी थानों पर संपन्न हुईं पीस बैठकें

पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत आज जनपद के थाना ईसानगर, थाना सम्पूर्णानगर, थाना भीरा, थाना  शारदानगर, थाना फरधान सहित जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति ,ग्राम प्रधान ,भूतपूर्व ग्रामप्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य व सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे। इस दौरान सभी से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा, समरसता, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह एवं झूठी व भ्रामक खबरों को प्रचारित/प्रसारित नहीं करने तथा किसी भी प्रकार की घटना के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments