● संगोष्ठी में भारी संख्या में जुटे शहर के तमाम बुध्दिजीवी
प्रयागराज। सामाजिक न्याय के विश्व दिवस के मौके पर आज शहर के मयोहाल चौराहे के पास स्थित अंजुमने रुहे अदब के सभागार में संगोष्ठी आयोजित कर सामाजिक गैर बराबरी को दूर करने का संकल्प लिया गया।सामाजिक संस्था “एक सोंच फाउंडेसन “की ओर से आयोजित संगोष्ठी में समाज में व्याप्त गैर बराबरी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते कहा गया कि हर सभ्यता में मानवता सबसे बड़ा धर्म माना गया है।चूंकि मनुष्य सामाजिक प्राणी है लेकिन समाज में सामाजिक गैर बराबरी अभिशाप के रूप में व्याप्त है जो दुर्भाग्य है। इसे दूर करने में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग खासकर अधिवक्ता समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है।भारत के संविधान में इसे हर व्यक्ति अधिकार के रूप में दर्ज किया गया है।इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव नितिन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया।हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि सभी को समान न्याय मिले तो सामाजिक न्याय की अवधारणा पूरी हो सकती है। उन्होंने सत्ता, प्रशासन और न्याय पालिका में व्याप्त गैर बराबरी पर चिंता जाहिर करते हुए शिक्षा में भी गैरबराबरीको दूर करना होगा।कार्यक्रम का संचालन रविंद्र यादव एडवोकेट ने किया। एक सोच संस्था के संयोजक और कार्यक्रम आयोजक सैय्यद अब्बास हुसैन एडवोकेट ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, नितिन शर्मा,सैयद इरफ़ान अली,अमित श्रीवास्तव,शिवेंद्र त्रिपाठी, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, मुकीम सिद्दीकी, विश्वास शुक्ला, आसिफ हसन, राकेश कुमार श्रीवास्तव मो जैद एडवोकेट, अमर कुमार एडवोकेट, ओसामा खालिद, तन्मय त्रिपाठी, अर्पित त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments