लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
दैनिक जनजागरण न्यूज:
● जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र राजापुर कार्यालय परिसर में स्मार्ट फोन वितरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक (सदर) योगेश वर्मा, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने आईआईए चैप्टर के जिलाध्यक्ष दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में दीप जलाकर किया। इसके बाद विधायक सदर ने प्रभारी डीएम के साथ फर्स्ट फेज में प्रशिक्षित सभी 660 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया।
◆ पुलवामा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
◆ एक्शन में खीरी पुलिस :
● थाना निघासन पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी अभियुक्त श्रीकेशन पुत्र गनपति को गिरफ्तार किया गया।
● थाना निघासन पुलिस द्वारा अवैध-तमंचा व कारतूस सहित 01 नफर अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया।
● थाना ईसानगर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त इमरान कुरैशी को गिरफ्तार किया गया।
● कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने चादी के जेवरात,चोरी के मोबाइल, नगद रुपये व 01 अदद अवैध तमन्चा कारतूस बरामद।
● थाना मितौली पुलिस द्वारा, अवैध-तमंचा व कारतूस बरामद कर अभियुक्त मैकू उर्फ ओमप्रकाश सक्सेना को गिरफ्तार किया गया।
● थाना सिंगाही पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही के अन्तर्गत लगभग 8,15,000/- रू0 कीमत की अपराध से अर्जित (भूमि) सम्पत्ति तथा मोटर साइकिल कुर्क की गई।
● पीस कमेटी की मीटिंग : आगामी त्योहार महाशिवरात्रि और होली के परिपेक्ष में आज थाना नीमगांव, थाना मैगलगंज, थाना चंदनचौकी सहित जनपद के विभिन्न थानों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी की अघ्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, संभ्रांत नागरिक व सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। सभी को शासन और उच्चाधिकारियों के आदेशो निर्देशो से अवगत कराते हुए, महाशिवरात्रि ,होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● ज्ञापन : अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले खीरी जिले के प्रधान संघ की एक प्रमुख बैठक 12:00 बजे से नसरुद्दीन मेमोरियल हाल में संपन्न हुई।
बैठक के बाद प्रधान संघ प्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन दिया।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● जागरूकता : देश के भविष्य नन्हे-मुन्ने बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से बचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत सीएमएस इंटर कॉलेज लखीमपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कैंप में बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में बताया गया।
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● लापता : ये लड़की आज सुबह शहर के रामापुर चौराहे पर अकेली रोते हुए मिली, नाम वा पता पूछने पर अपना नाम राधिका , पिता का नाम प्रेमकुमार व गांव का नाम अगरा बताती है। जानकारी मिलने पर संपर्क करें चौकी रामापुर 8858069880
दैनिक जनजागरण न्यूज: ● निरीक्षण : आज प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुबह करीब 10 बजे डीआईओएस कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने आनलाइन कंट्रोल सिस्टम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रही हाईस्कूल के हिंदी विषय की परीक्षा देखी। डीएम ने परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन अनुश्रवण, पर्यवेक्षण कर रहे अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान उन्होंने रैंडम करीब 50 विद्यालयों की ऑनलाइन एक-एक कक्ष में संचालित परीक्षा का स्वयं अवलोकन किया।
● साइबर फ्रॉड से बचाव और वित्तीय लेनदेन की जानकारी लोगों को मिले। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत आरबीआई और इंडियन बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड फूलबेहड़ के सभागार मे भव्य शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान लोगों को डिजिटल लेन देन और साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई।
ब्रेकिंग खीरी
● हमला : मैलानी खीरी: बीट संख्या 39 मैलानी सेंचुरी क्षेत्र में मैलानी- भीरा मार्ग पर जंगल में लकड़ी बीनने गई पार्वती (18) पुत्री जयकरण निवासी कोरयानी थाना मैलानी को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतारा,
वन विभाग,तहसील प्रशासन एवं पुलिस विभाग के लोग मौके पर।
◆ दैनिक जनजागरण न्यूज: ● प्रदेश : अभिभावकों से कोरोना काल में जो फीस ली गयी थी, उसका 15 प्रतिशत स्कूलों को वापस करना होगा। यदि बच्चा उसी स्कूल में अध्ययनरत है, तो वह 15 प्रतिशत धनराशि इस सत्र में समायोजित करनी पड़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments