Breaking

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

लखीमपुर डायरी / दैनिक अपडेट, अंक ६८

             लखीमपुर डायरी / आज का पन्ना
                  दैनिक जनजागरण न्यूज: 

● अभियुक्त श्यामसुंदर को गैंगस्टर कोर्ट पीठासीन अधिकारी प्रतिभा नारायण द्वारा 2 वर्ष का सश्रम कारावास और ₹5000 दंडित किया गया पैरवी विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर रमेश चंद्र मिश्रा द्वारा की गई।

● लखीमपुर स्थित राजकिशोर स्कूल द्वारा बसंत ऋतु मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गत दिवस धूमधाम से संपन्न किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव रहीं और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण रहे।

        ◆ एक्शन में खीरी पुलिस ......
● थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, वांछित अभियुक्त गुरमीत पत्र छिन्दर को गिरफ्तार किया गया।

● थाना पसगवां पुलिस द्वारा, दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त रंजीत यादव उर्फ बड़कऊ को 02 किलो 400 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) सहित गिरफ्तार किया गया

● थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग कर युवक को घायल करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।

● थाना निघासन पुलिस द्वारा, 01 नफर वारंटी अभियुक्त कुलवन्त सिंह को गिरफ्तार किया गया।

● पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे जनपद में तलाश गुमशुदा / अपहर्ता का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य मे व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे आज थाना फरधान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0068/2023 धारा 363 भा0द0वि0 से सम्बन्धित गुमशुदा शोभित वर्मा उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 शिवपूजन वर्मा उम्र करीब 14 वर्ष को थाना फरधान पुलिस द्वारा मात्र 26 घण्टे के अन्दर बरामद कर लिया। जिसे थाना फरधान पर लाकर उसके चाचा शिवसागर को सकुशल सुपुर्द कर सकुशल रवाना किया गया 

● थाना भीरा पुलिस द्वारा, 01 नफर वांछित अभियुक्त दिवाकर पुत्र बालक राम लोध को गिरफ्तार किया गया।

● जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में तहसील धौरहरा में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन।

● पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा निर्माणाधीन थाना मझगई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
● चर्चित मधुमिता हत्याकांड के आरोपी अमरमणी व मधुमणि त्रिपाठी को गोरखपुर से हरिद्वार भेजा जाए- निधि शुक्ला मधुमिता की बहन, 
वह पूरी तरह स्वस्थ है फिर भी उत्तराखंड की जगह गोरखपुर के मेडिकल कालेज में रह रहा है - निधि शुक्ला, अमरमणि से जान को खतरा- निधि, हत्याकांड का एक आरोपी प्रकाश चंद्र पांडे जमानत पर- निधि, निधि शुक्ला ने प्रेसवार्ता में बताया।

      ◆ एक्शन में एसडीएम
● लखीमपुर खीरी- एसडीएम के आदेश पर शाहपुरा कोठी से लेकर मेला मैदान तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नायब तहसीलदार अतुल सेन की मौजूदगी में चल रहा बुलडोजर, स्थाई व अस्थायी अतिक्रमण जा रहा हटाया।

बेस्ट स्कूल ऑफ द वीक : स्कूल भवन के आकर्षण कक्ष, यूनिफार्म में पढ़ते विद्यार्थियों में शिष्टाचार, साफ सफाई के साथ विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई। ऐसी नजारा परिषदीय विद्यालय राजापुर का है।
 प्रधानाध्यापिका  ऋतु अवस्थी व उनकी टीम ने विद्यालय की सूरत ही बदल दी। शिक्षकों की लगन से इस विद्यालय में सुविधाएं किसी निजी विद्यालय से कम नहीं हैं। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अभिनव पहल "best school of the week" के तहत इस सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनने का खिताब अपने नाम दर्ज किया।

तहसील दिवस : आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील धौराहरा के तहसील सभागार में "संपूर्ण समाधान दिवस" आयोजित हुआ। बताते चलें कि शनिवार को महाशिवरात्रि एवम रविवार को अवकाश होने के चलते सोमवार को खीरी की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। इस मौके पर खीरी एसपी ने विशिष्ट उपस्थिति दर्ज करवाते हुए फरियादियों की फरियाद सुनी।

पड़ताल : डीएम-एसपी ने ढखेरवा में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण अभियान की प्रगति जानी, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटा है, भविष्य में उन स्थलो पर पुन अतिक्रमण ना हो, इसका निरंतर अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के मार्गो से अतिक्रमण हटवाकर आवागमन के लिए सुगम यातायात मुहैया कराया जाए। इस दौरान दोनों अधिकारियो ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया।

शिवरात्रि : जेसीआई लखीमपुर खीरी एवं युवा भारती लखीमपुर के द्वारा दिनांक 18 फ़रवरी 2023 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मारवाड़ी मंदिर, लखीमपुर में फल व फूलों का श्रृंगार करवाया तथा  भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की बारात के स्वागत में भव्य हलवा प्रसाद का वितरण बारातियों के लिए के लिए किया गया।

 दैनिक जनजागरण न्यूज: ● महाशिवरात्रि को देव जुनेजा के नेतृत्व में नवनीत कौर के द्वारा बांसखेड़ा के पास से मिली बीमार बछड़े की सूचना गौ सेवक परिवार लखीमपुर से जसवंत राज को मिली सूचना पर पशु चिकित्सालय से जय शंकर तिवारी ,जसवंत राज , पार्थ के साथ मौके पर पहुंच कर बीमार बछड़े का प्राथमिक उपचार किया गया। एवम प्रयास गौशाला बीमार बछड़े को पहुंचाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments