Breaking

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

महिला अंडर -19 वर्ल्ड कप मे भारत को विश्व चैंपियन बनाकर संगम नगरी की फलक नाज का शहर वासियों ने किया स्वागत

प्रयागराज: दक्षिण अफ्रीका मे महिला अंडर -19 वर्ल्ड कप मे भारत को विश्व चैंपियन बनाकर आज अपने शहर प्रयागराज लौटी युवा क्रिकेटर फलक नाज़ का शहर वासियों ने किया स्वागत। आपको बता दे, अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. पहली बार महिला युवा ब्रिगेड ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत की झोली में डाली है. अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी है. वहीं, जीत के बाद आज अपने शहर संगम नगरी पहुंची युवा खिलाड़ी, फलक नाज का स्वागत करने के लिए बमरौली एयरपोर्ट पर हुजूम उमड़ पड़ा. बमरौली एयरपोर्ट से लेकर मुट्ठीगंज के कटघरे इलाके तक जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.

प्रयागराज की फलक नाज मुट्ठीगंज कटघर की रहने वाली है, उन्होंने फलक नाज ने अंडर-19 महिला T-20 वर्ल्ड कप के जीत का हिस्सा रही हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 विकेट चटकाए थी. टीम को मिली शानदार जीत से फलकनाज के परिजन उत्साहित हैं. वहीं, फलकनाज की इस कामयाबी पर पूरे शहर को भी नाज है. फलक नाज दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज और मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं. इससे पहले भी पिछले साल न्यूजीलैंड के साथ मुंबई में हुए 5 टी-20 मैचों की सीरीज में फलक नाज ने उम्दा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उसका चयन अंडर-19 महिला T-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments