उत्तर प्रदेश मौसम में भले ही बदलाव हो रहा हो लेकिन कमजोर दिल वालों पर आफत नहीं थम रही है। पिछले 24 घंटे में 142 मरीजों को हार्ट अटैक आया, जिन्हें एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया। रोगियों की भारी भीड़ के चलते एक और वार्ड खोलना पड़ा। इमरजेंसी एक महीने से फुल है। गंभीर मरीजों को प्रबंधन के बाद एचडीयू में शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि राहत की बात रही कि कई दिनों बाद सिर्फ एक की मौत हुई, जिसे यहां आने में देरी हो गई. एक जनवरी से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते संस्थान में रोज गंभीर मरीजों का तांता लगा है। 22 जनवरी को रिकॉर्ड 139 मरीज भर्ती किए गए थे। मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा होने लगा है। हालांकि दिल के रोग की गंभीरता कम है लेकिन ठंड का एक्सोजर होने से हार्ट अटैक और एनजाइना की घटनाएं बढ़ गई हैं। डॉ. एसके सिन्हा के मुताबिक ठंडा-गर्म और मौसम में आ रहे अचानक उतार-चढ़ाव से लोगों को अंदाजा नहीं हो पाता है और कोलेस्ट्रॉल की हिस्ट्री ब्लॉकेज के तौर पर सामने आ रही है। दो दिन से कानपुर ही नहीं बल्कि आसपास के 17 जिलों से दिल के मरीजों का आना जारी है। मैनपुरी तक से मरीज आ रहे हैं इसलिए भीड़ बढ़ रही है। कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक आर्टरी में ब्लॉकेज के कारण एक महीने में एंजियोप्लास्टी की संख्या तीन सौ पार कर गई है जबकि जीवनरक्षक इंजेक्शन टेनेक्टप्लेज अब तक चार सौ मरीजों तक को देना पड़ा है।
बुधवार, 1 फ़रवरी 2023
यूपी / 150 से अधिक लोगों को पड़ा दिल का दौरा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments