Breaking

शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

ऑनलाइन दवा व्यापार के खिलाफ 15 को हल्ला बोल का समर्थन का करेंगे दवा व्यवसायी

 सम्पूर्णानगर-खीरी। ऑनलाइन दवा व्यापार के खिलाफ 15 फरवरी को होने वाले हल्ला अभियान का  समर्थन करने का निर्णय केमेसिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सम्पूर्णानगर के पदाधिकारियों ने एक बैठक के दौरान लिया। बैठक दो दिन पूर्व सम्पूर्णानगर के दवा व्यवसायी डॉ0 इज़हार खान की अध्यक्षता में हुई। डॉ इज़हार खान ने बताया कि जिले के दवा व्यवसायियों द्वारा 15 फरवरी को हल्ला बोल कार्यक्रम के समर्थन में हैं,  क्योंकि संस्था के मूल उद्देश्य को छोड़कर , लिमिटेड कम्पनी बनाकर दवा व्यवसायियों  का करोड़ों रुपये हज़म करने वाले एआईओसीडी पदाधिकारी के खिलाफ हल्ला बोलने की जरूरत है। बैठक के दौरान विनय, रमेश, गणेश, सुखवीर सिंह, कुलविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, बाबूराम, विजय कुमार, आदेश भास्कर, रवि कुमार, आर एन सिंह, विनोद कुमार आदि दवा पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। यह जानकारी सम्पूर्णानगर एसोसिएशन के महामंत्री हरजीत सिंह जुनेजा ने दी ।

संवाददाता- गोविन्द कुमार, सम्पूर्णानगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments