कौशाम्बी बाहुबली सांसद के गुर्गों ने कौशांबी में फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है गरीब कमजोर लोगों की खाली पड़ी जमीनों पर दिनदहाड़े गुर्गे जबरिया कब्जा कर रहे हैं जिससे लोगों के अंदर एक बार फिर भय व्याप्त हो रहा है.हरिश्चन्द्र पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी ग्राम पन्नोई, थाना-संदीपनघाट ने थानेदार को शिकायती पत्र देकर बताया कि आराजी सं0 41 रक्बा 196 वर्ग मीटर खाली भूमि का उसने तिजिया पत्नी शिवमोहन से पांच महीने पहले बैनामा कराया था। उक्त जमीन में सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार मासूक उद्दीन पुत्र हबीब उद्दीन, सह सऊद, सह फैज उर्फ टकेला पुत्रगण मासूक निवासी असरौली थाना-पूरामुफ्ती व फैज पुत्र लल्ला निवासी हटवां थाना-पूरामुफ्ती दाऊद पुत्र अली जौवाद साबिर व मसकूर पुत्रगण दाऊद व निवासी लोहरा थाना संदीपन घाट व पाँच अज्ञात लोगो ने जमीन में 29 जनवरी को निर्माण कार्य शुरू करके गेट लगाकर टीनसेट डाल दिया है। पीड़ित का कहना है कि जब रात्रि में इसकी जानकारी हुई तो वह मौके पर गया तो उक्त लोग 6-7 फुट की बाउड्रीवाल खड़ी करके चूने से पोताई कर रहे थे और कुछ लोग टीनसेट डाल रहे थे अपनी जमीन पर कब्जा करने से मना करने से बौखलाए सांसद के गुर्गों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया बताया जाता है कि उक्त लोगों के ऊपर कई थानों में गैंगेस्टर गौवध हत्या दूसरों की जमीन कब्जा अवैध भट्ठा चलाना अवैध प्लाटिंग करना व लोगों को धमकी देना इन अपराधियों व गुण्डा माफियाओ का यही काम है। जिससे लोगों में इनका भय व्याप्त है। पीड़ित का कहना है कि उक्त लोग कभी भी हत्या कर सकते है।
मंगलवार, 31 जनवरी 2023
अतीक के गुर्गों ने कौशांबी में फिर शुरू किया गरीबो की जमीन पर कब्जा करना
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
अपराध
Tags:
अपराध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments