● न्यू मेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल नोएडा एक्सटेंशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न।
● 200 से अधिक निवासियों ने कराया परीक्षण ।
नोएडा। आज 29 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से नोएडा एक्सटेंशन इरॉस सम्पूर्णम सोसाइटी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मुफ्त जांच जिसमें बिलीरुबिन क्रिएटिव, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन , ईसीजी , बोन मैरो डेंसिटी एवं फेफड़ों की जांच शामिल थी।
मुफ्त जांच के साथ-साथ इसमें जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपी की मुफ्त परामर्श की सुविधा उपलब्ध थी।
न्यू मेड अस्पताल से श्री अनूप नेगी - डीजीएम के नेतृत्व में टीम का सहयोग सराहनीय रहा।
सोसाइटी से श्री अश्विनी पानी (वकील), सरिता तिवारी, देव मिश्रा, राजेश कुमार, निरंजन यादव , किशन जी एवं विभाकर झा का भी सहयोग सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments