Breaking

रविवार, 13 अप्रैल 2025

तहसीलदार से प्रोन्नत होकर एसडीएम बने रणविजय सिंह ने सैदपुर कोतवाली में सुनी लोगों की फरियाद

तहसीलदार से प्रोन्नत होकर एसडीएम बने रणविजय सिंह ने सैदपुर कोतवाली में सुनी लोगों की फरियाद, मातहतों को दिया निर्देश

गाज़ीपुर सैदपुर नगर के कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर उपजिलाधिकारी कार्यभार ग्रहण करने के बाद रणविजय सिंह ने कोतवाली में समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनी। उनके सामने कुल 4 प्रार्थनापत्र आए, जिन्हें सुनते हुए उन्होंने संबंधित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर जाकर फरियाद की निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि बिना मौके पर गए मामलों का निस्तारण न करें। निस्तारण में लापरवाही या किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित हलका के लेखपाल आदि रहे। बता दें कि मेरठ में बतौर तहसीलदार कार्यरत रणविजय सिंह को प्रोन्नति मिलने के बाद वो गाजीपुर आए और बतौर एसडीएम यहां पहली तैनाती सैदपुर तहसील में मिली। शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments