प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत नया पुरवा इलाके में रमाशंकर श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे मनीराम पाल की पत्नी सुभद्र पाल (54) की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। इस घटना की सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।मृतका के पति मनीराम पाल कानपुर नगर के रहने वाले हैं और वर्ष 2015 से प्रयागराज के नया पुरवा इलाके में रमाशंकर श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे हैं। मनीराम पाल की हाईकोर्ट में फोटो स्टेट की दुकान है। मनीराम ने बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे भंडारे के नाम पर चंदा मांगने वाले दो युवक आए थे, जिन्हें उन्होंने चंदा दिया और फिर अपनी दुकान पर चले गए। उस समय घर पर उनका बड़ा बेटा सचिन पाल मौजूद था।सचिन ने बताया कि लगभग 11:30 से 12 बजे के बीच वह भी अपने काम से घर से बाहर चला गया था। जाते वक्त उसने अपनी मां से दरवाजा बंद करने को कहा था। शाम को लगभग 6:00 बजे जब सचिन घर लौटा तो दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर घुसते ही उसने पहले कमरे में अपनी मां को बेड पर मृत अवस्था में पाया और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और करेली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही करेली पुलिस और सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस पुष्कर वर्मा मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी बारीकी से जांच की।मृतका के बेटे सचिन पाल ने बताया कि घर में रखे 14 लाख रुपये और जेवरात गायब थे। मनीराम पाल मूल रूप से कानपुर नगर गिलवट अमीनाबाद के रहने वाले हैं और हाई कोर्ट में 'पाल फोटो स्टेट गुरु कृपा' के नाम से उनकी दुकान है। मनीरामपाल के दो बेटी और दो बेटे हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है, वहीं बड़े बेटे सचिन पाल की जनवरी माह में ही शादी हुई थी। घटना के समय मृतका सुभद्र पाल घर पर अकेली थीं।सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस पुष्कर वर्मा ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
सोमवार, 22 जुलाई 2024
प्रयागराज संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत पुलिस टीम जांच में जुटी

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments