प्रयागराज। जिला महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन जी और उनके पति विकी टंडन के गुरु संत अवधूत अलखराम सरकार बाबाशिष्य अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान रामबाबा कीनाराम (वाराणसी शाखा मुंबई) के यहां काली मार्ग ,अन्नपूर्णा चौराहा के समीप भंडारे और प्रसाद का आयोजन किया था।
पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सरकार बाबा ने उनका सम्मान किया और आशीर्वाद दिया।पार्षद अमित सिंह बबलू ,पार्षद बबलू रघुवंशी शगुन भैया भी सम्मलित हुए।
जिला महिला व्यापार मंडल के इस भव्य आयोजन में महामंत्री श्रीमती पल्लवी अरोड़ा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना खान, लता उपाध्याय, जया मिश्रा, जया मिश्रा ,अंजू पांडे ,अंजू शुक्ला, मालती केसरवानी पंडित शिप्रा ,नैनेसी साहू, बिना सारस्वत, श्वेता, माला चतुर्वेदी, विशाखा मिश्रा ,राज लक्ष्मी ,मीनू पांडे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments