● डीएम ने ली तैयारी बैठक, अफसरों संग तय की रणनीति
● जीआईसी में 29 जनवरी को होगा सामूहिक विवाह, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
लखीमपुर खीरी 27 जनवरी। समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जीआईसी मैदान में 29 जनवरी को आयोजित होगा। सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होने जा रही 1038 गरीब बेटियों की शादी बेहद खास होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री इन्हें आशीर्वाद के साथ ही हजारों रुपये के उपहार भी देंगे। प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शनिवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों संग मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तय की। बैठक में यातायात व्यवस्था, रूट प्लान/डायवर्जन, खानपान और वाहनों को खड़ा करने आदि का खाका तैयार कर लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस आयोजन में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं। 10 हजार रुपये उपहार व शेषराशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में है। उन्होंने बताया कि जीआईसी में 29 जनवरी को भी 1038 नव दंपति परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे।
डीएम ने सीएमओ को कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस मय चिकित्सक की उपलब्धता और ईओ नगर पालिका को वॉटर टैंक एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी को आयोजन परिसर में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर लाभार्थी जोड़ो एवं उनके परिजनों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं टेस्टिंग खाद्य एवं औषधि विभाग सुनिश्चित कराएगा। वहीं आयोजन स्थल के निकट पुलिस लाइंस में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि विवाह स्थल तक जोड़ों को समय से लाने की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम सचिव की होगी। सभी जोड़े 10:30 बजे तक विवाह स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। इसे सभी खंड विकास अधिकारी स्वयं मॉनिटर करेंगे। विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाए गए अफसर अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करेंगे। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments