Breaking

गुरुवार, 5 सितंबर 2024

उत्तर प्रदेश मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गीतम सिंह और हरेंद्र सिंह का किया हाफ एनकाउंटर

 मथुरा के सीमेंट सप्लायर व्यवसाय जितेंद्र सिंह की महावन क्षेत्र में अपराधियों द्वारा लूटपाट कर गमछा से गला घोट कर हत्या कर दी घटना के संबंध में थाना महावन में हत्या एवं लूट का मुकदमा कायम किया गया एसपी द्वारा इस घटना के खुलासा है महावन पुलिस एवं एसओजी टीम को अपराधियों  गिरफ्तार हेतु लगाया की सूचना पता लगी अपराधी लक्ष्मी नगर महावन रोड नागला पापड़ी तिराया थाना क्षेत्र महावन के पास पुलिस द्वारा अपराधियों की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी  अभियुक्त गीतम सिंह के दोनों पैर में वह अभियुक्त हरेंद्र उर्फ गांधी के एक पैर में गोली लगने से घायल हुए अपराधियों से मृतक के लूटी चैन एवं अंगूठी के साथ नगद रुपया अवैध असला कस्तूर और मोटरसाइकिल बरामद की गई अभियुक्त हरेंद्र मलिक ने जितेंद्र सिंह से सीमेंट खरीदा था इसके रुपए बकाया थे रुपया ना देना पड़े और सीमेंट लेने के पुढारी न चुकाने के कारण अभियुक्त द्वारा सीमेंट सप्लायर की हत्या कर लूटपाट की जिसका खुलासा महावन एवं एसओजी टीम द्वारा मिलकर किया गया और सामान बरामद किया अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments