राम राज्य की कल्पना कर 28 दिसंबर से घूम घूम कर अयोध्या चलो नये अंदाज मे निमंत्रण बाटने निकलेगे दुकानजी
प्रयागराज। श्री कटरा राम लीला कमेटी के प्रागण मे अखिल भारतीय रामायण मेला के उद्घाटन के उपरांत समय 1/30 पर अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी एक अनोखे अंदाज मे सर पर राम मन्दीर की आकृती माडल रख कर प्रयागराज के नागरिको भक्तो को 22 जनवरी 2024 को होने वाले अयोध्या मे राम मन्दीर के प्राण प्रतिष्ठा मे जादा से जादा संख्या मे पहुंचने के लिये शहर मे घूम घूम कर निमन्त्रण देने का अभीयान की सुरूवात कर एक बार फिर राम राज्य की कल्पना करते हुए भगवान राम के पधारने पर उनका स्वागत के साथ-साथ और लोगो से कहेगे अब जाके सही माने मे 14 वर्ष की यात्रा कर भगवान राम अयोध्या पहुंच रहे हर जगह-जगह पर दानव रूपी राक्षस का संहार करके उस समय के दानव और ईस समय के दानव के रूप बडे बडे माफिया भू माफिया जिनके अनेको प्रकार के रूप मे भारत माता की गोद मे पनप रहे थे उनका सफाया करने के लिये एक अवतारी पुरूष के रूप मे इस पावन भूमी पर पर प्रधानमंत्रि के रूप मे मा0 नरेन्द्र मोदी जी को एक महापुरुष के रूप मे अवतरित कर सत्ता का भार दिया और जादा तर उत्तर प्रदेश के पद यात्रा मे विचरने वाले भगवान राम ने सेवक के रूप मे उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्य मंत्री के रूप मे योगी आदित्य नाथ जी को स्थापित कर जादा तर राक्षसो का सफाया करने के लिए उनको शक्ती प्रदान कर अपने पूरे राजषी परिवेश मे अयोध्या पहुंच रहे उनके स्वागत के लिये उन दुर्गम रास्ते को भगवान राम के लिये सुगम रास्ते बनवाकर स्वागत करने के लिये पूरे दूनिया मे एक अलग पहचान बनाकर सुन्दर सुशोभित सजी हुई अयोध्या नगरी मे पूरी दुनियाभर से राम के स्वागत के लिये भक्त पहुंच रहे आज प्रयागराज जो तिर्थो का राजा है वहा से उनके स्वागत की तैयारी लोग अयोध्या पहुंचने की करने मे जूट गये इसलिए प्रयागराज का अखिल भारतीय रामायण मेला समिति अपना 26 वा रामायण मेला धूमधाम से 28/29/30 दिसम्बर को भरद्वाज मुनी आश्रम के समिप श्री कटरा राम लीला कमेटी के प्रागण मे बडे बडे विद्वानो सन्त महात्माओ के मुखार विन्दु से राम के अयोध्या नगरी राम चरित मानस पर व्याख्यान माला मे प्रयागराज से अयोध्या का पहुंचने का निमंत्रण देकर एक बार फिर राम राज्य की सुरूवात करने के लिये भगवान श्री राम से निवेदन आग्रह करेगे भगवान राम को अयोध्या वापस बुलाने मे देश भर मे बड़े-बड़े आन्दोलन बडी कुर्वानी भी लोगो ने दि जिसमे प्रयागराज के दुकानजी को भी ताला खुलने शिलान्यास जैसे बडे बडे आन्दोलनो मे हिस्सेदारी करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ राम लला के आगमन के लिये जो आज जा के सफल हुआ जिससे पुरा देश उत्साह के साथ भगवान राम के स्वागत की तैयारी मे जूटा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments