कौशांबी। उत्तर मध्य रेलवे के भरवारी रेलवे स्टेशन पर वाहनों के खड़ा करने के लिए वाहन स्टैंड बनाया गया है जहां वाहन स्वामियों से ठेकेदारों द्वारा बलपूर्वक मनमानी वसूली की जाती है लेकिन उसके बाद भी वाहन स्वामी ठेकेदार की वसूली इसलिए देते हैं कि वाहन स्टैंड के बाहर जो नो वाहन पार्किंग का बोर्ड लगा है नो वाहन पार्किंग क्षेत्र में जिस वाहन स्वामी ने भूल से भी अपने वाहन खड़ा कर दिया झपट्टा मार कर रेलवे के अधिकारियों और पुलिस के जवान जुर्माना वसूली के लिए जुट जाते हैं जानकारी के अभाव में या वाहन स्टैंड का शुल्क न देने की स्थिति में लोग स्टैंड से बाहर वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे वहां मौजूद रेलवे के लोगों द्वारा वाहन स्वामियों की प्रताड़ना शुरू कर धमकाकर दबाव बनाकर गाली गलौज और अभद्रता करके जुर्माना के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है सूत्रों की मानो तो कई हजार रुपए प्रतिदिन की अवैध वसूली रेलवे के अधिकारियों के संरक्षण नो पार्किंग क्षेत्र से खुले आम हो रही है लेकिन मंडल रेल प्रबंधक और रेलवे के बड़े अधिकारियों की नजर भरवारी में होने वाली अवैध वसूली की और नहीं पहुंच रही है या फिर वसूली गैंग की जी हुजूरी के चलते मंडल रेल प्रबंधक भी भरवारी रेलवे स्टेशन के अफसर के गैंग की अवैध वसूली गैंग पर कार्रवाई करते नहीं दिख रहे हैं नो पार्किंग जोन में पूरे दिन होने वाले अवैध जुर्माने की वसूली की यदि रेलवे के बड़े अधिकारियों ने जांच कराई तो कई लोगों की गर्दन नपना तय है आखिर रेलवे की पुलिस का उत्पीड़न कब बंद होगा इतना ही नहीं नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों की आए दिन चोरी होती है रेलवे पुलिस तमाशबीन बनी रह जाती है चर्चाओं पर जाए तो रेलवे पुलिस के संरक्षण में वाहन चोर गिरोह के गैंग घटनाओं को अंजाम देते हैं कुछ वर्षों के बीच रेलवे परिसर से दर्जनों वाहनों की चोरी हो चुकी है
मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / नो पार्किंग में खड़े वाहनों से पूरे दिन रेलवे पुलिस और अधिकारी करते हैं वसूली
कौशांबी / नो पार्किंग में खड़े वाहनों से पूरे दिन रेलवे पुलिस और अधिकारी करते हैं वसूली
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments